सोजत, पाली (सरदार कर्मपालसिंह सवाली)। समाजसेवी व भामाशाह महेश सोनी सोजत सिटी को भारत रक्षा मंच के पाली जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत करने पर भारत रक्षा मंच राजस्थान के संगठन प्रमुख लक्ष्मीनारायण शर्मा एवं अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा के निर्देशानुसार भारत रक्षा मंच के पाली जिलाध्यक्ष भंवरनाथ योगी ने सोजत के समाजसेवी व भामाशाह महेश सोनी को पाली जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया एवं भारत रक्षा मंच के पाली जिला उपाध्यक्ष महेश सोनी ने कहा कि जो मेरे को दायित्व दिया उस पर मैं तन मन धन से सेवा करूंगा।