देसूरी क्षेत्र के कलाकारों को आगे आने का मौका मिलेगा
देसूरी, राजस्थान (सरदार कर्मपाल सिंह सवाली)। अरावली की सुंदर वादियों की तलहटी में बसे देसूरी नगर में उभरते स्थानीय कलाकारों ने अपने धरातल से जुड़ी हुये कलाकारी को प्रदर्शन करने का शानदार मौका मिला है। देसूरी के भाटी फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले नया हिंदी सॉन्ग "मेरे दिल में" भाटी फिल्म प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर लांच हुआ जिसको दर्शकों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है इसमें स्थानीय कलाकारों ने काम किया है फिल्म प्रोडक्शन के मैनेजर और प्रोड्यूसर गज्जू भाटी ने बताया की सॉन्ग की शूटिंग कुंभलगढ़ ,जोधपुर और देसूरी क्षेत्र में की गई है सॉन्ग में मुख्य भूमिका के रूप में सागर भाटी, प्रियांशी शर्मा ,नजर आएंगे सॉन्ग का म्यूजिक डायरेक्शन राज चांचौदिया ने किया है वीडियो सॉन्ग का निर्देशन प्रमोद के एम ने किया है सागर भाटी ने बताया कि इससे पूर्व में भी फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा "इस तरह आशिकी" हिंदी सॉन्ग लॉन्च किया गया था उसको भी दर्शकों के द्वारा काफी सराहा गया था। साथ ही बताया कि जल्द ही नए सॉन्ग की तैयारी चल रही है जल्द ही शूटिंग शुरू होगी। इससे देसूरी क्षेत्र के अलावा देश विदेशों में भी देसूरी की पहचान के साथ-साथ कलाकारों को भी रोजगार मिलेगा और क्षेत्र का गौरव भी बढ़ेगा ।