जयपुर, राजस्थान (सरदार कर्मपाल सिंह सवाली)। भारत नव निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ के नेतृत्व में विशेष बैठक कार्यालय में हुई। सर्व समिति से राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर ओपी मिश्रा को कार्यालय प्रभारी जयपुर राजस्थान नियुक्त किया गया। भारत नव निर्माण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल जाखड़ ने पूरे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव को देखते हुए संगठन के विस्तार के लिए युद्ध स्तर पर सर्वेक्षण किया गया इसी के चलते हैं आज विशेष बैठक राजधानी कार जयपुर में होने पर ओपी मिश्रा को भी विशेष कार्यभार की बड़ी जिम्मेदारी देकर संगठन को और कार्यालय की गतिविधियां पर मजबूत करके संगठन को मजबूत करने का लक्ष्य है। नवनियुक्त कार्यालय प्रभारी ओपी मिश्रा बहुत ही उच्च शिक्षा से मजबूत और राजनीति के जाने-माने विशेषज्ञ है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहां भारत नव निर्माण पार्टी का कार्यालय हमेशा ही खुला रहेगा किसको भी कोई समस्या हो और किसी के साथ अत्याचार शोषण हो रहा है कोई सुनवाई नहीं हो रही कोई अधिकारी भ्रष्टाचारी में लिप्त है तो इसकी सूचना तुरंत कार्यालय प्रभारी तक पहुंचाने का प्रयास करें क्योंकि भारत नव निर्माण पार्टी सर्व समाजों की पार्टी है जिसका लक्ष्य आमजन को न्याय दिलाना है नियुक्ति के दौरान अरविन्द राज, राष्ट्रीय महासचिव, रवि चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राजेश शर्मा, मीडिया प्रभारी व अन्य सदस्य एवं कार्यकर्ता, उपस्थित रहे।