पुलिस ने दाखिल किया दूसरा आरोप पत्र
प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या के मुकदमे में अब माफिया अतीक के बहनोई डा. अखलाक, सजायाफ्ता वकील खान शौलत हनीफ, नौकर राकेश उर्फ नाकेश उर्फ लाला, शहरुख उर्फ शारुप व कैश अहमद, मो. अरशद कटरा, इकबाल अहमद उर्फ सजर, नियाज अहमद के खिलाफ भी कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हो गई है। शनिवार को धूमनगंज पुलिस ने आठ अभियुक्तों के विरुद्ध एससीएसटी एक्ट कोर्ट के विशेष न्यायाधीश अनिरुद्ध कुमार तिवारी की अदालत में आरोप पत्र पेश किया। दूसरी चार्जशीट 1979 पेज की है और इसमें केस डायरी व साक्ष्य भी शामिल किया है। सभी को हत्याकांड की साजिश में शामिल होने और सहयोग करने का आरोपित बनाया गया है। अदालत ने चार्जशीट स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए 21 जून की तिथि तय की है। इससे पहले 26 मई को मुस्लिम बोर्डिंग हास्टल के अंतेवासी और हत्याकांड के साजिशकर्ता सदाकत खान के खिलाफ इंस्पेक्टर धूमनगंज राजेश मौर्या ने चार्जशीट फाइल की थी। मुकदमे की विवेचना के दौरान पुलिस ने 1857 पेज की चार्जशीट और केस डायरी को कोर्ट में पेश किया था। अब तक कुल नौ अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप पत्र पेश किया जा चुका है और सभी नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं।