प्रयागराज (राजेश सिंह)। मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन के सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा।
बता दें कि मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा सुबह 10 बजे विकास भवन के समस्त कार्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में अनुपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्पष्टीकरण मांगते हुए अग्रेतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए तथा विभिन्न कार्यालयों में व्याप्त गंदगी की सफाई करने के निर्देश दिए गए। वहीं विभिन्न कार्यालयों के कक्षों में अस्त-व्यस्त रखे गए अभिलेखों व अलमारियों को व्यवस्थित रखने के निर्देश भी दिए गए। सभी कार्यालय अध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि मरम्मत योग्य सामग्रियों की मरम्मत भी करा ली जाए और व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए।