प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के हंडिया थाना क्षेत्र के कनकपुर गांव के नटवा चौराहा के पास बुधवार की देर रात हंडिया की ओर जा रहे बाइक सवार को पीछे से बस ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर बाइक पर सवार तीन लोग लहूलुहान होकर सड़क पर चीखने लगे। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगो व राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपरदहा ले गए, जहां चिकित्सकों ने घायल संदीप पुत्र राकेश कुमार बिंद, लकी पुत्र प्रेमचंद, सुनील पुत्र शारदा प्रसाद निवासी वार्ड तीन स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय रेफर कर दिया। मामले में थाना प्रभारी हंडिया धर्मेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि तीनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें शहर रेफर कर दिया गया है।