प्रयागराज (राजेश सिंह)। गुरुवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ आर के पाण्डेय के नेतृत्व में राजकीय पुस्तकालय में (निकट स्वरूपरानी हॉस्पिटल प्रयागराज) नागरिक सुरक्षा के सहयोग से आग से सुरक्षा -जीवन रक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट के बचाव से सावधानी के बारे में बताया गया और गैस सिलेंडर की आग बुझाने के तरीकों को बताया गया।
जागरूकता को लेकर डेमोस्ट्रेशन करके दर्शाया गया। इस दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ आर के पाण्डेय ने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही के कारण अग्निकांड की घटनाएं होती हैं। इस लिए हमेशा सचेत रहें। अग्निसुरक्षा के मद्देनजर घरों, अपार्टमेंट और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में समय समय पर फायर आडिट अवश्य कराते रहें। अग्निकांड सबसे अधिक शार्ट सर्किट के कारण होते हैं। कार्यशाला में चीफ वार्डेन अनिल कुमार, चिकित्साधिकारी आपदा डॉ संजय बरनवाल, उपनियंत्रक राकेश तिवारी पुस्तकालय अध्यक्ष एवं रौनक गुप्ता सिविल डिफेंस आदि की उपस्थिति में कार्यशाला संपन्न हुई। जिसमें मेडिकल स्टूडेंट एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के स्टूडेंट और हॉस्पिटल के स्टाप ने भाग लिया।