प्रयागराज (राजेश सिंह)। शुक्रवार को प्रयागराज एलपीजी ने यूपी फैक्ट्री विभाग, प्रयागराज के निर्देशों के तहत ईआरडीएमपी नियमों के अनुसार लेवल थ्री मॉक ड्रिल का आयोजन किया। जिसमें अग्निशमन सेवा ने पारस्परिक सहायता का अभ्यास कराया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज डॉ आर के पाण्डेय ने बताया कि पारस्परिक सहायता सदस्य, स्थानीय पुलिस अधिकारियों, अग्निशमन सेवा टीम और आसपास के उद्योगों ने अच्छी तरह से भाग लिया। बीपीसीएल टीम ने रिसाव को रोकने के लिए तकनीकी अग्निशमन अभ्यास का नेतृत्व किया और अग्निशमन एवम आपात सेवा के अधिकारी/कर्मचारी द्वारा अतिरिक्त सहायता प्रदान की और पारस्परिक सहायता सदस्य ने साइट पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सहायता के लिए प्रशिक्षित जनशक्ति प्रदान की। उपस्थित व्यक्तियों द्वारा इस माकड्रिल की बहुत सराहना की गई।