प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के सिविल लाइंस स्थित बार में सांसद के दो सुरक्षाकर्मियों व अधिवक्ता में भिड़ंत के बाद हंगामा हो गया। दोनों नशे में धुत थे। सूचना पर पुलिस पहुंची और उन्हें थाने ले गई। हालांकि किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी। जिसके बाद उन्हें थाने से छोड़ दिया गया।
घटना शाम चार बजे के करीब हुई। कानपुर रोड पर पुरानी हौली के पास स्थित बार में एक अधिवक्ता पहुंचे थे। वहां एक राज्यसभा सांसद के दो सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे। इसी दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को देख लेने की धमकी देने लगे। इसी दौरान किसी ने सूचना दी तो पुलिस पहुंची और दोनों पुलिसकर्मियों व अधिवक्ता को थाने ले आई। हालांकि वहां दोनों पक्षों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई, जिसके बाद उन्हें थाने से छोड़ दिया गया।
प्रभारी इंस्पेक्टर भानुप्रताप यादव ने बताया कि हंगामे की सूचना पर दोनों पक्षों को थाने लाया गया था। हालांकि किसी पक्ष ने कोई शिकायत देने से इंकार कर दिया। उधर सूत्रों ने बताया कि दोनों सिपाही पुलिस लाइन में तैनात हैं और वर्तमान में सुरक्षा ड्यूटी में लगे हैं। जबकि अधिवक्ता के पिता भी पुलिस विभाग में दरोगा हैं और मौजूदा समय में जनपद में ही तैनात हैं।