प्रयागराज (राजेश सिंह)। रायबरेली की एसओजी टीम ने दारागंज के परेड मैदान से ट्रक लूट में वांछित दो बदमाशों को दौड़ाकर दबोच लिया। पुलिस से बचने के लिए बदमाश कार लेकर तेजी से भागे तो बिजली के पोल से टकरा गई। तब उन्हे घेरकर पकड़ा गया। बदमाशों की कार पर भाजपा का झंडा भी लगे होने की जानकारी सामने आ रही है। कहा जा रहा है की अभियुक्तों ने फायरिंग की, लेकिन दारागंज पुलिस इससे इन्कार कर रही है। एसीपी चिराग जैन ने बताया की लालगंज रायबरेली से ट्रक लूट में वांटेड दो अभियुक्त को रायबरेली की एसओजी टीम पकड़कर ले गई है। फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है।