उदयपुर, राजस्थान (विनोद कुमार रेगर)। नर्सेज एसोसिएशन, उदयपुर शहर ने नर्सेज की ज्वलंत समस्याओं के बारे में ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा। संभागीय अध्यक्ष नरेश पूर्बिया ने बताया कि नर्सेज की ज्वलंत समस्याओं का ज्ञापन जिला अध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष एवं संरक्षक रमेश मीणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन सौंपा। नरेश पूर्बिया ने बताया कि समय-समय पर डीपीसी नहीं होने से नर्सिंग आंफिसर, सीनियर नर्सिंग ऑफीसर पद से सेवानिवृत्त हो जाते हैं अतः मांग की गई है कि वर्ष 2023 की डीपीसी करवाई जाए ,ताकि अधिक से अधिक अस्पताल में नर्सिंग अधीक्षक मिल सके एवं अस्पताल की व्यवस्था और सुदृढ़ हो सके। कोराना काल में घोषित प्रोत्साहन राशि ₹2500 अभी तक नहीं मिली है अतः शीघ्र दिलाई जाए। ज्ञापन देने में जिलाध्यक्ष पवन कुमार दानाध्यक्ष, संरक्षक रमेश मीणा, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष परमार, प्रदेश सचिव लाल चंद ऐचरा, रमेश पंजाबी, राजेश चौधरी, सुर्य प्रकाश चौहान, प्रदीप मेहता,करण सिंह दक, गौरव शर्मा, जगदीश भांडावत सहित कई नर्सेज नेता उपस्थित थे।