प्रयागराज (राजेश सिंह)। रविवार को संगम स्नान के दौरान गंगा में डूबे पांच लोगों में तीन के शव गोताखोरों ने निकाल लिए हैं। इनमें तीन शव संगम पर स्नान करते समय आंधी आने पर बहने वाले युवकों के हैं। रविवार शाम संगम पर पांच युवक डूबे थे। तीन के शव नौ बजे तक मिले हैं। बाकी दो की तलाश गोताखोर कर रहे हैं। एसीपी झूंसी चिराग जैन ने बताया कि संगम पर डूबने वालों में मऊ जनपद के महेश्वर, मुंगेर बिहार के विशाल तथा सतना मध्यप्रदेश के सुमित के शव गोताखोरों ने गंगा से निकाले हैं। दो अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।