जयपुर, राजस्थान (सरदार कर्मपालसिंह सवाली)। रावल साधु समाज के प्रदेशाध्यक्ष व युवा भाजपा नेता गुणेश रावल ने बताया की प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा है भारत कृषि प्रधान देश है जिसकी 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है मोदी सरकार किसानों के उत्थान के लिए किसान कल्याण योजना लागू की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान सम्मान निधि तथा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरू किया कश्मीर में धारा 370 को हटाना ट्रिपल तलाक को समाप्त करना पूरे देश में विशाल सड़कों का निर्माण कार्य करवाना और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काफी अच्छा हुआ है कोरोना महामारी के दौरान भारत में वैक्सीन का निर्माण करना आजादी के अमृत काल में नये संसद भवन का निर्माण करना इस प्रकार मोदी सरकार का 9 वर्ष का कार्यकाल देशवासियों के लिए सराहनीय रहा है विदेशों में भी देश का मान बढ़ाया कांग्रेस सरकार 50 वर्षों से गरीबी हटाने का नारा देकर गरीबी हटाने की गारंटी दी थी परंतु अपने शासन के दौरान गरीबों को गुमराह किया तथा गरीबों के साथ सबसे बड़ा धोखा किया राजस्थान में कांग्रेस का निरंकुश शासन है जिसमें आम जनता परेशान है। गहलोत सरकार वह पायलट दोनों सीएम की कुर्सी को लेकर साडे 4 वर्ष खराब किए कांग्रेस का नेता पायलट अपनी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं तथा सरकारी कार्यालयों में आम जनता का कार्य नहीं होता है जब कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तब किसानों का 10 दिन में कर्ज माफी की घोषणा की थी परंतु किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ और उनकी कृषि लोन की वजह से जमीने कुर्की की जा रही है सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा की परंतु फ्यूल सरचार्ज बढ़ा दिया गया शिक्षित युवाओं का भविष्य अंधकार में है पेपर लीक होना तथा अभी गहलोत सरकार चुनाव को देखते हुए घोषणा पर घोषणा कर रही हैं परंतु यह थोथी साबित होगी यह धरातल से कोसों दूर है पूरे पाली जिले में आज भी मीठे पानी की बहन कर समस्याएं हैं केंद्र सरकार ने ग्रामीण एरिया मैं जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत के गांव गांव ढाणी ढाणी प्रत्येक घर को नल कनेक्शन देने की योजना है परंतु ग्राम पंचायतों ने गांवों में ढाणियों के अंदर सड़कों को खोदकर पाइप डाल रखे हैं परंतु कब पानी के कनेक्शन होंगे और कब पानी मिलेगा जलदाय विभाग के कर्मचारियों की भयंकर लापरवाही वह इस कांग्रेस सरकार की निरंकुशता के कारण आम जनता पानी के लिए ताही ताही कर रही है इस योजना में भयंकर भ्रष्टाचार हैं राज्य सरकार व केंद्र सरकार को मिलकर तुरंत प्रभाव से जवाई पुनर्भरण योजना के प्रोजेक्ट को शीघ्रता व तेजी के साथ कार्य करें जिससे आमजन को मीठे पानी की प्याज से राहत मिलेगी तथा सोजत विधानसभा क्षेत्र में मीठे पानी की भयंकर समस्या हैं जनता त्रस्त हैं इस प्रकार से राजस्थान में कांग्रेस सरकार को जनता नकार चुकी है तथा 2023 के चुनावों में सरकार को उखाड़ के फेंकैगी तथा भाजपा के सुशासन को स्थापित करेगी कर रही है।