मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के कोटहा गांव के समीप खेतों की तरफ गए अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जिससे परिजनों मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के कोटहा गांव निवासी हरिशंकर आदिवासी (50) पुत्र कालूराम सोमवार की सुबह खेतों की तरफ गया था जहां गांव के समीप ही दिल्ली-हावड़ा रेलमार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई में जुटी हुई है। मृतक के दो पुत्र हैं।