मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा थाना क्षेत्र के सिरसा पुलिस चौकी अंतर्गत उपरौड़ा लोहारी गांव में बीती रात्रि चोरों ने मंदिर को निशाना बनाते हुए मंदिर में लगे घंटे व दान पेटिका पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब मंदिर के पुजारी व ग्रामीणो ने देखा तो हड़कंप मच गया। पूर्व में भी चोरों ने कई दफा मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं। मिली जानकारी के उपरौड़ा लोहारी गांव में मां दुर्गा का काफी पुराना मंदिर है, मंदिर में पूजा पाठ के लिए सुबह शाम ग्रामीणों का आना जाना लगा रहता है। बीते रात्रि अज्ञात चोरों ने मंदिर में लगे घंटा सहित दान पेटिका पर हाथ साफ कर दिया । सुबह जब पुजा के लिए मंदिर के पहुंचे तो देखा कि मंदिर में लगे आधा दर्जन घंटे व दान पेटिका गायब है जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। एक घंटे का वजन तकरीबन पांच किलो रहा। पूर्व में भी दो तीन बार चोरों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर लोगों में खासा आक्रोश है। ग्रामीणों ने चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग किया है।