Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उमेश पाल हत्याकांड: गुड्डू मुस्लिम पर कार्रवाई, उसकी दुकान को फिर से किया गया सील

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम पर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। पीडीए की टीम ने गुड्डू मुस्लिम के चिकन शॉप को सील कर दिया है। उसकी दुकान किसके इशारे पर खोली गई है और कौन कौन लोग इसमें शामिल हैं, इसकी जांच के लिए पीडीए सचिव ने एक कमेटी गठित कर दी है। उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस ने चकनिरातुल चकिया स्थित उसके मकान और चिकन शाप को सील कर दिया था। कुछ दिन पहले चिकन शॉप खुल गई। यहां पर चिकन और मटन की बिक्री भी की जाने लगी। इसकी भनक लगने पर पीडीए की टीम ने फिर उसके दुकान को सील कर दिया। पांच लाख के इनामी गुड्डू मुस्लिम का मकान और चिकन शाप चकिया में माफिया अतीक अहमद के दफ्तर से चंद कदम की दूरी पर स्थित है। उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम फरार हो गया है। पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। हत्याकांड से जुड़े अतीक के दर्जन भर से अधिक गुर्गों और करीबियों के मकान को ध्वस्त कर दिया गया और उनकी संपत्तियों पर बुलडोजर चला दिया गया है।

SV News

गुड्डू मुस्लिम की चिकन और मटन शॉप चकिया तिराहे के पास मुख्य रोड पर है। पुलिस ने इसे भी सील किया था। दो दिन पहले अचानक चिकन की शॉप खुलने पर लोग अचंभित रह गए। दुकान को रंग रोगन कराया गया था और बाहर जाली में मुर्गे रखकर बिक्री भी शुरू कर दी गई। दुकान लगातार तीन दिनों तक खुली। अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। आनन-फानन उसके दुकान को फिर सील करा दिया गया। उसकी दुकान किसके इशारे पर खोली गई, यह अहम प्रश्न सबके सामने है। पीडीए ने पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित कर दी है जो कुछ दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। सील होने के बावजूद दुकान खुलने को लेकर हर तरफ चर्चा है। इसे लोग पुलिस की मिलीभगत से जोड़कर भी देख रहे हैं। पीडीए के सचिव ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad