Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: ग्राम पंचायत को बना दिया नगर पंचायत, खबर प्रकाशित करने पर पत्रकार को धमकी

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में एक ग्राम पंचायत को प्रधान एवं उसके प्रतिनिधि ने बोर्ड लगाकर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बना दिया। जिसकी खबर प्रकाशित करने पर प्रधान के समर्थक ने पत्रकार को धमकी दी है। वहीं मामले में पत्रकार ने पुलिस को तहरीर देने की बात कही।
प्रयागराज जनपद के मऊआइमा क्षेत्र के ग्राम पंचायत घीनपुर को प्रधान एवं प्रतिनिधि ने बोर्ड लगाकर ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बना दिया। जिसकी खबर प्रकाशित करने पर क्षेत्र के पत्रकार सुरेश मौर्य को प्रधान के एक समर्थक ने धमकी दी है। जिससे पत्रकारों में रोष व्याप्त है। पत्रकार सुरेश मौर्य ने थाना प्रभारी मऊआइमा को तहरीर देने की बात कही।

बीडीओ ने कहा उन्हें पता नहीं, प्रधान प्रतिनिधि ने कहा गलती हो गई

बता दें कि मऊआइमा विकास खंड के ग्राम सभा घीनपुर हमेशा से चर्चाओं में रहा है। फर्जी मुकदमों की सीबीआई जांच हो अथवा प्रधान पर तमाम तरह के भ्रष्टाचार का मामले की जांच का मामला हो। अब घीनपुर के ग्राम प्रधान ने कूडों के डिब्बों एंव कूडेदान में ग्राम सभा के स्थान पर घीनपुर नगर पंचायत लिखवा कर नकली टाउन एरिया बना कर अपना पीठ स्वंय थपथपा कर अधिकारियों को धोखा दे रहा है तथा ग्रामीणों को धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं। ताकि ग्रामीण समझें कि प्रधान ने घीनपुर को नगर पंचायत का दर्जा दिलवा दिया।

SV News

मिली जानकारी के अनुसार सोरांव तहसील में केवल दो नगर पंचायत हैं। एक लालगोपालगंज दूसरा मऊआइमा अब नकली नगर पंचायत ग्राम सभा घीनपुर बन गया है। बताते हैं कि घीनपुर के ग्राम प्रधान पुष्पा देवी हैं। उनके ससुर रामसजीवन पटेल प्रधान प्रतिनिधि बन गए हैं। बताया गया है कि हमेशा ग्राम सभा घीनपुर के प्रधान प्रतिनिधि राम सजीवन पटेल सुर्खियों में रहे हैं । ग्राम समाज की जमीनों को बेचना, विवादित भूमि पर मोबाइल टावर लगा कर हर माह भाडा लेने। फर्जी मुकदमा अपने विरोधियों के खिलाफ दर्ज करा कराने पर सीबीआई जांच होना आदि हमेशा विवादों में घिरे रहे हैं।

SV News

अब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामसजीवन पटेल ने कूडादान, कूडों की डिब्बों में नगर पंचायत घीनपुर मऊआइमा लिखवा कर सभी ग्रामीणों को धोखा दे रहे हैं। नकली नगर पंचायत घीनपुर को बनाए जाने के बाबत जब बीडीओ मऊआइमा उमेश सिंह से पूछा गया तो वह अचम्भित हो गए कहे अभी देखवाते हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामसजीवन पटेल ने कहा कि पेंटर ने लिखने में गलती कर दी है।वह अभी मिटवा रहे हैं। सवाल यह उठता है कि दर्जभर स्थानों पर नगर पंचायत घीनपुर मऊआइमा लिख गया। प्रधान प्रतिनिधि चुप्पी साधे रहे हैं। बहरहाल इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग ग्रामीणों ने अला अधिकारियों से की है। दोबारा सुधार कर लिखवाने का खर्च प्रधान प्रतिनिधि के जेब से खर्च हो। न कि सरकारी धनराशियों से। गौर की बात है कि पूरे ग्राम सभा घीनपुर में कूडों के ढेर लगे हैं। नालियां बजबजा रही है। दुर्गन्ध से ग्रामीणों का जीना हराम हो गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad