Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज में रोटी देर से देने पर होटल में जमकर हुई चाकूबाजी, मचा हड़कंप

SV News

क्राइम ब्रांच की दावत के लिए लेने आया था खाना

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज शहर के धूमनगंज इलाके के झलवा चौराहे के पास एक भोजनालय में रोटी के लिए भारी बवाल हो गया। रोटी लेने गए व्यक्ति ने बहुत देर होने पर गुस्सा जताया तो मारपीट हो गई। भोजनालय के कर्मचारियों ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि उसके सिर पर चाकू से वार किया। पता चला है कि क्राइम ब्रांच की दावत में रोटी मंगाई गई थी। झगड़ा होने पर क्राइम ब्रांच वाले भी पहुंच गए। जमकर मारपीट के दौरान धूमनगंज की पुलिस फोर्स पहुंच गई। पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा और हत्या के प्रयास के आरोप में नामजद एफआइआर लिखी। तीन लोग पकड़े गए। 
झलवा चौराहे के पास मां शारदा भोजनालय में गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे सूर्य प्रकाश मिश्रा पहुंचा और रोटी पैक का आर्डर दिया। उससे भोजनालय संचालक भारत यादव ने कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा। सूर्य प्रकाश का आरोप है कि एक घंटा गुजर गया तब भी रोटी नहीं मिलने पर उसने पूछा तो मालिक और कर्मचारियों ने अपशब्द बोल दिया।
विरोध जताने पर गालीगलौज करते हुए मारपीट की। इस हमले में सूर्यप्रकाश घायल हो गया। सिर पर भी चोट लगी। आरोप है कि उस पर चाकू से कई वार किया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूर्यप्रकाश को क्राइम ब्रांच वालों की मटन की दावत के लिए रोटी लेने भेजा गया था। मारपीट होने पर क्राइम ब्रांच वाले भी आ गए जिसके बाद भोजनालय वालों की शामत आ गई।
खबर मिलते ही पुलिस बल वहां पहुंच गया। क्राइम ब्रांच से जुड़ा मामला होने के कारण घटना छिपाने की कोशिश की गई।देर रात सूर्य प्रकाश मिश्रा से तहरीर लेकर भोजनालय के भारत यादव, रवि यादव, राहुल यादव, रोहित यादव समेत चार लोगों को नामजद करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ हत्या की कोशिश की धारा में मुकदमा लिखा गया। पुलिस ने बताया कि सूर्यप्रकाश मिश्रा कौशांबी में सराय अकिल के निकट खोंपा गांव का रहने वाला है। उसे रात में काल्विन अस्पताल ले जाकर इलाज कराया गया। चार लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। उधर, भोजनालय वालों का कहना था कि रोटी का ऑर्डर देने वाला शख्स नशे में था और उसने ही झगड़ा शुरू किया। पुलिस इस मामले में क्राइम ब्रांच का नाम लेने से कतरारी रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad