मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश शुक्ल ने प्रयागराज जनपद में इस वर्ष मानसून काल की वर्षा ठीक से न होने के कारण यमुनापार क्षेत्र के तहसील मेजा , कोरांव, करछना और बारा में किसानों को सूखे जैसी स्थिति का सामना कर रहे किसानों की समस्या को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र भेजकर एवं जिलाधिकारी प्रयागराज से उनके प्रतिनिधि विनय कुमार ने मिलकर पत्र के माध्यम से किसान बंधु के समस्या के निदान हेतु सुझाव देते हुए निवेदन किया है।उन्होंने पत्र में लिखा है कि उक्त तहसीलों में जितने भी नहर प्रखंड और जितने भी माइनर है उन्हें तत्काल प्रभाव से खुलवाया जाना बहुत जरूरी है । इस भयंकर समस्या से किसान बंधुओं को बाहर निकालने के लिए समय रहते उन्हें निजी ट्यूबल से सिंचाई हेतु अबाधित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके । बंद पड़े सरकारी ट्यूबवेल पूरी क्षमता से तत्काल चलाये जायें ।श्री शुक्ल ने पत्र के माध्यम से मांग किया है कि यदि ऐसा न हो सका तो किसानों की जुताई और बोआई भी बेकार चली जाएगी ।श्री शुक्ल ने जनपद प्रयागराज के किसानों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हमारी सरकार किसानों के साथ पूरी तत्परता से खड़ी है। किसान बंधु को निराश होने नहीं दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार किसान बंधु के समस्या पर हर स्तर पर साथ है।