लखनऊ (राजेश सिंह)। यूपी के कई जिलों में आज से ही मूसलाधार बारिश का क्रम शुरू हो गया है। इस दौरान तूफान और आकाशीय बिजली भी कुछ स्थानों पर गिर सकती है। जानते हैं कौन-कौन से जिलों में मानसून विकराल रूप लेने वाला है।
भारतीय मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए बुदेलखंड के चित्रकूट, महोबा, बांदा, हमीरपुर, प्रयागराज सहित आस पास के जिलों में अगले कुछ घंटों में घनघोर बारिश के साथ भयानक चक्रवात आकाशीय बिजली की चेतावनी जारी किया गया है। कई जिलों के डीएम ने मौसम विभाग की चेतावनी को ट्वीट कर लोगों को बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर और सतर्क रहने की चेतावनी जारी किया है।
भारतीय मौसम विभाग ने यूपी के 45 जिलों में अगले कुछ घंटे में मूसलाधार बारिश के साथ चक्रवात और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया है। पूरी यूपी में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हैं। रविवार को कड़ाके की धूप ने एक बार फिर गर्मी से लोगो को बेहाल कर दिया हैं। इसी बीच मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है। यूपी के 45 जिलों में अगले कुछ घंटों में मानसून के दोबारा एक्टिव होने से मूसलाधार बारिश के साथ आंधी और बिजली की चेतावनी जारी किया गया है।