कई पुलिसकर्मियों से होगी पूछताछ
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में पुलिस हिरासत में हुई माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या की जांच कर रहे न्यायिक आयोग के उपाध्यक्ष सहित चार सदस्यीय टीम रविवार को सर्किट हाउस पहुंची। यहां कई पुलिसकर्मियों से पूछताछ किए जाने की तैयारी है। संबंधित अधिकारियों को बयान दर्ज कराने के लिए एक दिन पहले ही सूचित कर दिया गया था।
15 अप्रैल की रात मोतीलाल नेहरू (काल्विन) अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने के दौरान भी वकील विजय मौजूद था। इसी बीच मीडियाकर्मी बनकर आए शूटरों ने अतीक व अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
एसआइटी की ओर से प्रतापगढ़ जेल में बंद हत्यारोपित लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट फाइल की जा चुकी है। हत्याकांड की विवेचना अभी प्रचलित है, जिसके क्रम में कई अन्य लोगों से पूछताछ करते हुए बयान लिए जाने की बात कही गई है।