Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज: एनसीआर के जीएम बोले- सात नहीं 15 अगस्त तक शुरू होगा निरंजन पुल में आवागमन

SV News

पुल खोलने की बढ़ी एक और तारीख

प्रयागराज (राजेश सिंह)। निरंजन पुल पर हो रहे कार्य का शनिवार को जायजा लेने के बाद उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सतीश कुमार ने अपने साथ चल रहे अफसरों से कहा कि अभी यहां स्पैम रखा नहीं गया है। पुल के नीचे बनाई जाने वाली सड़क का निर्माण अधूरा है। ऐसे में सात अगस्त को पुल कैसे खोला जा सकता है। जीएम के इस सवाल पर उनके साथ निरीक्षण कर रहे अफसर एक दूसरे को देखने लगे। 
इस दौरान जीएम ने कहा कि वह डीआरएम रह चुके हैं। जमीन पर उतरकर हमेशा काम किया है। यहां पहले सारा कार्य अच्छे से करें। जरूरत है तो मेन पावर बढ़ाई जाए। क्योंकि बार-बार पुल का रास्ता बंद नहीं किया जा सकता। नौ अगस्त तक पिलर पर स्पैम रखें और सारा कार्य खत्म कर 15 अगस्त या उससे पहले पुल का रास्ता खोल दिया जाए। दरअसल 19 जुलाई को ही डीआरएम प्रयागराज हिमांशु बडोनी ने निरंजन पुल के नीचे का रास्ता सात अगस्त को खोले जाने की बात कही थी।
उनके इस बयान के महज तीन दिन बाद ही जीएम ने निरंजन पुल का निरीक्षण कर कहा कि पुल के नीचे का रास्ता सात तक नहीं खोला जा सकता। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए निरंजन पुल के निकट के क्षेत्रों का सुंदरीकरण करने को भी कहा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर किया जाए।
उन्होंने निरंजन पुल की लंबाई बढ़ जाने के कारण आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुल के अंदर लाइट लगाने और सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी लगाने को कहा। इसी क्रम में उन्होंने जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए पंपों के लगाने के स्थान को विकसित करने के भी निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर जीएम ने सूबेदारगंज में बन रहे रेल फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने चल रहे कार्यों की तकनीकी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन किया और अधिकारियों से विचार विमर्श किया। महाप्रबंधक ने कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सचिव महाप्रबंधक अजय सिंह, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/ निर्माण मंजुल माथुर, अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इंफ्रा नवीन प्रकाश सहित प्रयागराज मंडल एवं निर्माण शाखा के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad