मिर्जापुर (राजेश सिंह)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत मिर्जापुर के दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को चुनार तहसील स्थित सक्तेशगढ़ आश्रम पहुंचे। सुबह 11.30 पर आश्रम पहुंच कर वह सीधे विश्राम स्थल राजस्थान भवन गए। यहां उनका स्वागत किया गया। भवन में 10 मिनट विश्राम करने के बाद वह आश्रम स्थित पूजा स्थल पर पहुंचे। यहां पर पूजन कर हवन कुंड की भभूती लगाई।
थोड़ी देर बाद वापस राजस्थान भवन लौटे। यहां मोहन भागवत ने संघ के सह संयोजक महेंद्र नाथ, जिला कार्यवाह राम बालक, जिला प्रचारक अमरेंद्र, विभाग प्रचारक प्रतोष, खंड प्रचारक कमलेश आदि के साथ बैठक की। संघ प्रमुख आज स्वामी अड़गड़ानंद से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेंगे। उसके बाद शाम को विंध्याचल स्थित देवराहा आश्रम के लिए रवाना हो जाएंगे। वहां रात्रि विश्राम करेंगे।
शुक्रवार सुबह हनुमान जी का 51 किलो लड्डूओं से भोग लगाने के बाद सुबह नौ बजे के आसपास बनारस के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। मोहन भागवत की सुरक्षा के मद्देनजर एसडीएम चुनार नवनीत सेहारा, एएसपी ऑपरेशन ओपी सिंह, सीओ चुनार उमाशंकर सिंह और लालगंज सहित चुनार और मड़ीहान थानों के प्रभारी मय फोर्स मौजूद रहे।