मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
जल जीवन मिशन के तहत कोरांव विकासखंड के इंद्रप्रस्थ गेस्ट हाउस में सभी ग्राम पंचायत सदस्य एवं समाजसेवियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। मास्टर ट्रेनर संतोष कुमार ने सभी ग्राम पंचायत सदस्यों को पानी प्रबंधन समिति एवं निगरानी समिति के बारे में विस्तार से बताया और ग्रामीण कार्य योजना कैसे बननी है उसके बारे में विस्तार से चर्चा की। जिला कोऑर्डिनेटर अभिषेक शुक्ला ने सभी को ग्राम विकासखंड के जल की समस्या के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि यह शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका लक्ष्य हर घर तक शुद्ध पानी पहुंचाना है। सभी प्रतिभागियों को बैग किट भी वितरित किया गया। प्रशिक्षण का आयोजन मेरापथ एजुकेशन लिमिटेड नोएडा उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से विनीत शुक्ला, आकाश गर्ग, दिलीप यादव, रंजीत पांडे, दिवाकर पटेल, विनय कुशवाहा, सुशील पटेल, अनिल कुशवाहा, विमलेश यादव सहित प्रधान गण व समाजसेवी मौजूद रहे।