बड़े स्तर पर हुए तबादले, साढ़े तीन सौ डिप्टी कलेक्टरों की तैनाती में हुआ फेरबदल
Shrikant Yadav (Sub Editor)मंगलवार, जुलाई 04, 2023
0
लखनऊ (राजेश सिंह)। यूपी में मंगलवार को 350 डिप्टी कलेक्टरों के तबादले कर दिए गए हैं। इसके पहले भी प्रदेश के अलग-अलग विभागों में तबादले किए गए थे। प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग सहित अलग-अलग विभागों में तबादले किए जा रहे हैं।
नमस्कार
1986 में "मेजा टाइम्स" के नाम से साप्ताहिक अखबार का प्रकाशन शुरू किया। जानकारी न होने के कारण अखबार का विकास नहीं हो पाया। लंबे अंतराल के पश्चात 2001से "यमुनापार की गाथा" साप्ताहिक का कुछ साथियों के साथ शुभारम्भ किया। 2003 में अन्य दैनिक अखबारों में बतौर उप संपादक के रूप में कार्य करता रहा। 2015 में "सूरज़ वार्ता" हिन्दी दैनिक का प्रकाशन शुरू किया। लोग जुड़ते गये और लोगों के सहयोग, निष्ठा और परिश्रम ने अखबार को अच्छे मुकाम पर पहुंचाया। इस सफलता के पीछे सहयोगियों के साथ ही क्षेत्र के लोगों के सहयोग, प्रेम और आशीर्वाद का हृदय से धन्यवाद... राजेश शुक्ला (समूह संपादक)
Copyright
कापीराइट: कृपया संपादक, लेखक की अनुमति के बिना किसी भी लेख की नकल न करें। इस वेबसाइट पर प्रकाशित सभी स्वीकृत लेख surajvarta.in और संबंधित लेखकों को छोड़कर संपादकों द्वारा संपादित किया जाता है। लेख/समाचार आदि की नकल करने पर आपके खिलाफ कापीराइट एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा सकता है।