मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा के सिद्ध पीठ श्री सिद्धेश्वर पहड़ी महादेव मंदिर परिसर में भाजपा नेता आचार्य हरि कृष्ण शुक्ल के दिशा निर्देशन में कोरांव,मेजा, करछना और कोहड़ार के संभ्रांत लोगों की बैठक हुई । बैठक में मुख्य रूप से आठ से चौदह तक चलने वाले भागवत कथा और चौदह अगस्त को होने वाले विशाल भंडारे के आयोजन पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य आयोजक आचार्य हरि कृष्ण शुक्ल ,पहाड़ी महादेव मंदिर के महंत ब्रिज बिहारी दास, पंकज तिवारी शिक्षक नेता, तथा मशहूर भजन गजल गायक मिश्र बंधु, राजा पांडे सुभाष , आशीष मिश्रा, पुनीत तिवारी, अंशुमान दुबे, दिलीप सिंह, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।