बिजली खराब होने पर जेई सहित कर्मचारियों का नहीं उठता फोन
यमुनानगर, प्रयागराज (अभिषेक मिश्र)। भारतगंज फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवो के किसी भी गांव गली मोहल्ले में अगर बिजली समस्या हो जाए तो उसे ठीक करवाने के लिए आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि बिजली समस्या दर्ज करने वाले कर्मचारी न तो लोगों के फोन उठाते है और न ही शिकायत कक्ष में अपनी ड्यूटी पर तैनात मिलते हैं। बिजली समस्या को लेकर यदि विभाग के जेई अभिषेक शर्मा को फोन मिलाया जाए तो वह फोन नहीं उठाते। विभाग के कर्मचारियों और जेई के इस चक्कर में लोगों की बिजली समस्या घंटों तक ठीक नहीं हो पाती और उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने बताया कि उनके मोहल्ले में रात से बिजली कभी कम तो कभी तेज हो रही थी। इस समस्या के कारण उनके मोहल्ले के लोगों की मोटर, टीवी व बिजली के अन्य उपकरण खराब हो गए। लोगों ने बताया बिजली के बार-बार कम तेज होने के कारण घरों में लगे इनवर्टर भी आवाज करने लग गए। लोगों ने बताया कि विभाग के भारतगंज जेई अभिषेक शर्मा से संतोष जनक जवाब न मिलने व शिकायत दर्ज करने वाले कर्मचारी के फोन न उठाने के कारण उन्हें अपने घरों की बिजली बंद करके बैठना पड़ता है।
जेई सहित कर्मचारियों का नहीं उठता फोन
बिजली खराब होने पर विभाग का शिकायत नंबर कभी भी नहीं उठता। शिकायत दर्ज करवाने के लिए शिकायत केंद्र में जाओ तो वहां कर्मचारी नहीं मिलते। विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के कारण लोगों की बिजली संबंधित शिकायतों का समाधान ही नहीं होता और हार कर उन्हें उच्चाधिकारियों को फोन करना पड़ता है।
मेजा विधानसभा क्षेत्र से बिजली अक्सर गायब रहने लगी है भाजपा सरकार में अधिकारी बेलगाम हो गए हैं । सपा विधायक संदीप पटेल ने कहा कि अधिकारी ओवरलोड होने की बात करते हैं लेकिन उसके लिए इंतजाम नहीं करते हैं। इन दिनों ट्रांसफार्मर फुंकने की खबरें लगातार आ रही हैं। इनके रखरखाव में लापरवाही और उपकरणों की गुणवत्ता में खराबी देखने वाला कोई नहीं है। मेजा विधानसभा में विद्युत आपूर्ति बेपटरी हो गई। दिन रात लगातार बिजली की कटौती की जा रही है रात्रिकालीन बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी शिकायतों के बावजूद समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं-संदीप पटेल, विधायक मेजा
मेजा विधानसभा के सभी फीडर के अंतर्गत आने वाले गांवो में व्यापक पैमाने पर बिजली कटौती हो रही है,ऐसे में उपभोक्ता शिकायत भी किससे करें,,बिजली की व्यापक कटौती के कारण लोगों के सामने पेयजल की समस्या भी उत्पन्न हो गई है-इंद्रेश कुमार मिश्रा (कांग्रेस)
बिजली एक घंटे के अंदर बीसो बार कटती है,ऐसे में नलकूप लगातार नहीं चल पाते। न तो बरसात हो रही है न ही बिजली मिल रही है। इस प्रकार धान की खेती संभव नहीं है। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी शिकायतों के बावजूद समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं-कुलदीप मिश्र समाजसेवी, पयागपुर
बिजली की अघोषित कटौती से सुचारु जलापूर्ति भी बाधित है। बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जनप्रतिनिधि का भी फोन उठाना मुनासिब नहीं समझते।ऐसे ही आपूर्ति बेपटरी रही तो लोग धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे। शाहिद अंसारी, सभासद प्रतिनिधि, शुक्रवारी बाजार
मामले में एसडीओ मांडा ध्रुव नारायण सिंह ने कहां की बिजली कटौती की समस्या हमारे स्तर से नहीं हो रही है, जिगिना से विद्युत आपूर्ति जब नहीं मिल पाती उसी समय दिक्कतें आती है