कांवरियों सहित लाखों की संख्या में
पहुंचे शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक एवं दर्शन पूजन
लालापुर, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। यमुनापार क्षेत्र के लालापुर में स्थित मनकामेश्वर धाम में श्रावण मास के सातवें सोमवार नागपंचमी को रात्रि में तीन बजे से ही बोल बम के जयकारों से मंदिर गूंज उठा कांवरियों सहित लाखों की संख्या में शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। आज लालापुर मनकामेश्वर धाम का नजारा ही कुछ अलग ही था
श्रावण मास का सातवां सोमवार को नागपंचमी पड़ जाने के कारण शिव भक्तों की भारी भीड़ जुटी। स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित अन्य थानों से
पुलिस के के जवान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी निभा रहे थे। चार बजे शाम तक भक्तों का आवागमन बना रहा।