Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

निर्माणाधीन घर के बाहर सो रहे किसान की पीटकर हत्या, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

sv news


प्रयागराज (राजेश सिंह)। नहर ददौली के तक्खू का पूरा गांव का रहने वाला राजेंद्र कुमार पटेल 35 वर्ष एक साधारण किसान के साथ मजदूरी करके जीवन यापन करता है जिसको सरकारी आवास मिला था। आवास का निर्माण उसने गांव के बाहर सड़क के किनारे करवा रहा था।

सोरांव थाना क्षेत्र के नहर ददौली गांव के तक्खू का पूरा गांव के रहने वाला एक 35 वर्षीय किसान की अपने शराबी साथियों के साथ शनिवार शाम को किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। रोजना की भांति शनिवार को भी वह अपने निर्माणाधीन मकान के बाहर सो हुआ था। इस दौरान उसके शराबी साथियों ने लाठी- डंडे ,हाथ पैर से पिटाई कर हत्या कर दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर गांव के ही चार लोगों के खिलाफ सोरांव पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

नहर ददौली के तक्खू का पूरा गांव का रहने वाला राजेंद्र कुमार पटेल 35 वर्ष एक साधारण किसान के साथ मजदूरी करके जीवन यापन करता है जिसको सरकारी आवास मिला था। आवास का निर्माण उसने गांव के बाहर सड़क के किनारे करवा रहा था। ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार को राजेंद्र पटेल अपने पिता राधेश्याम उर्फ मुनीम से पैसा के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो रही थी। इस दौरान सब्जी बेच के लौट रहे गांव के ही प्रभु और भल्लू पहुंच गए और बाप बेटे के बीच कहासुनी देख मामला शांत करने लगे थे। लेकिन इस दौरान राजेंद्र से प्रभु व भल्लू कहासुनी हो गयी थी।

आरोप है कि शनिवार रात करीब आठ बजे प्रभु पटेल ने राधेश्याम से जाकर कहा कि अपने बेटे को समझा लो अन्यथा ठीक नहीं होगा। तो उन्होंने कहा कि भैया प्रभु आप समझदार हैं। राजेंद्र के पिता राधेश्याम से प्रभु पटेल सुनते ही कहीं चला गया और देर रात अपने भाई भल्लू तथा लड़के महेंद्र तथा अरविंद के साथ राजेंद्र के निर्माणाधीन मकान के पास लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। वहां पर सो रहे राजेंद्र कुमार 35 वर्ष के ऊपर लाठी -डंडे लात मूके से हमला कर दिया। जिससे राजेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई थी। रविवार सुबह ऋषभ अपने पिता के पास पहुंचा मिला तो राजेंद्र के नाक और मुंह से खून निकला हुआ मृत मिला।

मामले की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई तथा सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद करीब 10 बजे मृतक राजेंद्र के परिजनों का आक्रोश शांत हुआ तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक राजेंद्र पटेल की पत्नी गीता उसके लड़के अभी तथा ऋषभ, बेटी काजल आंचल श्रेजल का रो रो कर बुरा हाल है।

एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोरांव प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि मृतक के पिता राधेश्याम की तहरीर पर गांव के ही रहने वाले प्रभु उसका भाई भल्लू पटेल, तथा प्रभु पटेल के लड़के महेंद्र और अरविंद के खिलाफ जान से मारने की धमकी, गाली गलौज व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसके आधार पर पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार करते हुए अन्य अन्य नामजद हत्या अभियुक्तों की तलाश कर रही है। शीघ्र ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad