सोजत, पाली (महेश सोनी)। भारतीय जनता पार्टी के अलवर सांसद व भाजपा राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष महंत बालकनाथ योगी महाराज का पहली बार सोजत आगमन पर अलवर सांसद व भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष महंत बालकनाथ योगी का माला पहनाकर स्वागत करते हुए सोजत के समाजसेवी व सोजत भाजपा मण्डल मंत्री महेश सोनी एवं महंत बालकनाथ योगी महाराज ने कहा कि महेश सोनी द्वारा किए गए बहुमान व स्वागत का आभार जताया।