मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा खास में सोमवार को त्रिपाठी स्टूडियो रूम में भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने फीता काटकर कृति पैथोलॉजी लैब का उद्घाटन किया।श्री तिवारी ने कहा कि कृति पैथोलॉजी क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने कहा कि पैथोलॉजी एक चिकित्सा व्यवस्था है जो रोगों के निदान और उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।सीएचसी मेजा के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ समीम अख्तर ने कहा कि पैथोलॉजी का इतिहास एक आकर्षक यात्रा है।इसमें कोशिकीय और आणविक स्तरों पर रोगों के कारणों और प्रभावों का अध्ययन शामिल है। लैब संचालक शिवम ने बताया कि लैब में बीमारी से संबंधित खून,पेशाब की जांच की जाएगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से दीपू तिवारी, रूपनारायण मिश्र,कमलेश मिश्र, अवगेश यादव,अशोक मिश्र,संजय पटेल, बरमदीन सोनी, तौलन प्रसाद पटेल,अमित यादव,अनुराग विश्वकर्मा और उपेंद्र प्रजापति आदि मौजूद रहे।