Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

पचास हजार का इनामिया पप्पू गंजिया अजमेर से अरेस्ट

 

sv news

प्रयागराज (राजेश सिंह)। आई०एस० गैंग का सक्रिय सदस्य, रंगदारी के मुकदमे में जून 2022 से थाना नैनी से वांछित व 50,000 रुपए का इनामिया अभियुक्त मो० जावेद उर्फ पप्पू गंजिया अजमेर राजस्थान से गिरफ्तार आज दिनांक  07-08-2023 को एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज द्वारा काफी समय से रंगदारी के अभियोग में थाना नैनी पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित आईएस गैंग 227 का सक्रिय सदस्य मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया पुत्र हिफाजत अली उर्फ फतेह मोहम्मद निवासी जहांगीराबाद गंजिया थाना नैनी जनपद प्रयागराज को थाना क्षेत्र अजमेर राजस्थान से सुबह एसटीएफ टीम नोएडा के साथ मिलकर गिरफ्तार किया गया जिसे थाना अजमेर में दाखिल कर ट्रांजिट रिमांड की कार्यवाही की जा रही है ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर प्रयागराज लाया जाएगा। अभियुक्त पप्पू गंजिया पर हत्या लूट आदि गंभीर धाराओं के अब तक 41 मुकदमे प्रकाश में आए हैं जिसकी प्रयागराज पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad