मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। चोरी, छिनैती एवं अपराध की घटना पर रोकथाम के लिए मेजा क्षेत्र के हर चौराहों, प्रतिष्ठानों व दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने को लेकर मेजा कोतवाली में व्यापारियों, समाजसेवियों व संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक हुई। लोगों के सहयोग से कैमरा लगाने के लिए रविवार को थाना मेजा कोतवाली में आमलोगों की बैठक हुई।
बैठक में मुख्य रूप से सहायक पुलिस आयुक्त मेजा विमल किशोर मिश्र ने कहा कि क्षेत्र के हर मुहल्ले में विशेषकर सार्वजनिक स्थान के आसपास लोग अपने घरों सहित सड़कों की ओर सीसीटीवी कैमरा लगाने से असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा सकेगी। क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए घरों में सीसीटीवी कैमरा लगाना जरूरी है। इससे जहां घर भी सुरक्षित रहेगा और सड़क पर आवारागर्दी करने वालों की भी पहचान हो पाएगी। बैठक में थानाध्यक्ष मेजा राजेश उपाध्याय ने कहा कि लोगों द्वारा अपने स्तर से बैठक कर कुछ घरों को मिलाकर ही सही आपस के सहयोग से सीसीटीवी कैमरा लगाएं। क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्वों की आवाजाही की सूचना भी पुलिस को दें। जिससे समय रहते पुलिस उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई कर सकें। इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष उरुवा व प्रधान सोरांव राजेश द्विवेदी सहित क्षेत्र के कई प्रधान, व्यापारी, समाजसेवी, संभ्रांत व्यक्ति व थाने के सभी उपनिरीक्षक व सिपाही मौजूद रहे।