गोरखपुर। नगर निगम की सफाई व्यवस्था और मजबूत होने जा रही है। नगर निगम ने 15 ट्रैक्टर-ट्राली और दो मैकेनाइज्ड स्वीपिंग मशीन खरीद ली है। सोमवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 17 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। तकरीबन तीन करोड़ रुपये की लागत से खरीद की गई है।
राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) में महानगर को भी शामिल किया गया है। इसके तहत सड़क की सफाई के साथ ही पटरियों पर इंटरलाकिंग, जगह-जगह पौधारोपण आदि किया जा रहा है। झाड़ू लगाने पर सड़क की धूल उड़ती है। इसे देखते हुए नगर निगम ने दो वाहन खरीदे हैं। इन वाहनों से सड़क की सफाई के साथ ही धूल भी इकट्ठा कर ली जाएगी। इससे धूल नहीं उड़ेगी।
इन प्रमुख मार्गों की होगी सफाई
यातायात तिराहा से धर्मशाला, गोरखनाथ होते हुए महेसरा
ट्रांसपोर्टनगर से बेतियाहाता, शास्त्री चौक, गोलघर चौक, काली मंदिर, यातायात तिराहा से होते हुए रेलवे स्टेशन तक
गणेश चौराहा से विश्वविद्यालय, मोहद्दीपुर, कूड़ाघाट होते हुए एयरपोर्ट
काली मंदिर से असुरन, मेडिकल कालेज होते हुए गुलरिहा
सिविल लाइन प्रथम, सिविल लाइन द्वितीय की प्रमुख सड़कों की सफाई
वार्डों में कूड़ा उठाना होगा आसान
15 ट्रैक्टर-ट्राली की सहायता से नए वार्डों में कूड़ा का उठान किया जाएगा। इससे कूड़ा समय से उठेगा और वार्डों में गंदगी नहीं फैलेगी। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम लगातार वाहनों की खरीद कर रहा है।
महानगर की सफाई व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए 17 वाहनों की खरीद गई है। सड़क की मशीन से सफाई होने से धूल नहीं उड़ेगी। इससे लोगों को सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं होगी। ट्रैक्टर-ट्राली को नए वार्डों में लगाया जाएगा ताकि वहां कूड़ा उठान समय से हो सके।
गौरव सिंह सोगरवाल, नगर आयुक्त