कब्जे से 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद
उक्त निर्देश के अनुक्रम में क्षेत्राधिकारी लालगंज मंजरी राव के नेतृत्व में थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा भौतिक एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए गुरुवार को अभियुक्त जुम्मन पुत्र शाह मुहम्मद निवासी बामी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त जुम्मन उपरोक्त के कब्जे से 800 ग्राम अवैध गांजा तथा जामातलाशी से ₹ 800/- नगद बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह गांजे को छोटी-छोटी पुड़ियों भरकर फुटकर बेचने का कार्य करता है, जिससे प्राप्त धनराशि से अपना जीविकोपार्जन करता है । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-210/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया ।