जनपद न्यायाधीश ने उपस्थित लोगों को एकता, अखंडता, संप्रभुता एवं आजादी के महत्व के बारे में बताया
प्रयागराज (राजेश सिंह)। मंगलवार को आजादी के 77वे स्वाधीनता समारोह के अंतर्गत जनपद न्यायालय प्रयागराज में जनपद न्यायाधीश संतोष राय द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे जनपद न्यायाधीश द्वारा लोगों को एकता अखंडता संप्रभुता के बारे में बताया गया और आजादी के महत्व के बारे में प्रकाश डाला गया कार्यक्रम का संचालन आलोक दुबे अपर जनपद न्यायाधीश द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत न्यायालय प्रांगण में माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा पेड़ लगाकर समस्त लोगों को वृक्ष की महत्ता के बारे में बताया वह लोगों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रभारी अधिकारी नजारत/ विशेष न्यायाधीश/ एमपी एमएलए डॉ दिनेश चंद्र शुक्ला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुभाष चंद्र मौर्य व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुभाष चंद्र मौर्य द्वारा दी गई।