Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उल्लास व श्रद्धा के साथ मना रक्षाबंधन पर्व

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

‘भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना...’, जैसे गीतों के बीच क्षेत्र में रक्षाबंधन उल्लास व श्रद्धा के साथ मना। पूजन-अर्चन व आरती के साथ बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर आशीर्वाद लिया। भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उनकी सुरक्षा की शपथ ली। 

गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व का उल्लास समूचे क्षेत्र में देखने को मिला।इस वर्ष 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा होने कारण 31 की सुबह ही राखी का पर्व उत्साह पूर्वक मनाया गया। सुबह से ही घरों में जहां पूूड़ी-पकवान को लेकर तैयारियां दिखीं वहीं बहनों की आंखों में भाई का प्यार साफ झलक रहा था। एक तरफ जहां बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए ससुराल से मायके जाती दिखीं तो वहीं ऐसे भाइयों की तादाद भी कम नहीं थी जिन्होंने बहन की ससुराल जाकर राखी बंधवाई।बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर रक्षा व तरक्की की कामना की। भाइयों ने एक तरफ जहां बहनों को तरह-तरह के उपहार भेंट किए तो वहीं बहनों के सुख-दुख में भागीदार रहने का संकल्प भी लिया। रक्षाबंधन के इस त्योहार में भाई-बहनों में खासा उत्साह देखा गया।

 ग्रामीण क्षेत्रों में भाइयों ने बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाकर पर्व की परंपरा का निर्वहन किया। बहनों ने भाइयों की तरक्की की कामना के साथ रक्षा सूत्र बांधा और भाइयों ने बहनों की सुरक्षा का संकल्प लिया। छोटे बच्चे भी राखी के पर्व को लेकर उत्साहित दिखे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad