प्रयागराज (राजेश सिंह)। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज पुलिस लाइन में अनूठे अंदाज़ में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। मंत्री नंदी ने पुलिस लाइंस सभागार प्रयागराज में जाकर महिला पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों से राखी बंधवाई। रक्षाबंधन के त्यौहार पर इन महिला सिपाहियों को घर और भाइयों की कमी न महसूस हो, इसलिये मंत्री नंदी खुद पुलिस लाइंस गए और राखी बंधवाई।
महिला सिपाहियों ने इस मौके पर मंत्री नंद गोपाल की आरती की। उन्हें टीका और अक्षत लगाया और इसके बाद राखी बांधकर आशीर्वाद लिया। बदले में मंत्री ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और उपहार दिया। मंत्री को राखी बांधकर महिला सिपाहियों के चेहरे पर खुशी साफ़ तौर पर झलक रही थी।
नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बृहस्पतिवार को भाई बहन के परस्पर स्नेह का पर्व रक्षाबंधन बहुत ही खास अंदाज में मनाया। मंत्री नंदी द्वारा साउथ मलाका रामबाग स्थित प्रयाग संगीत समिति परिसर में रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया। जहां प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा एवं विभिन्न क्षेत्रों से आई 900 बहनों ने कैबिनेट मंत्री नंदी के हाथों में राखी बांधा। मंत्री ने सभी को उपहार भी दिया।
रक्षाबंधन पर बहनों के स्वागत एवं अभिनंदन के लिए प्रयाग संगीत समिति परिसर को सजाया गया था। जहां मंत्री नंदी ने एक एक बहन से मुलाकात की। बहनों ने तिलक लगाकर मंत्री नन्दी के कलाई में राखी बांधी और मिठाई खिलाई। मंत्री ने भी बहनों को उपहार दिया। वहीं हर संभव मदद का वादा किया।
मंत्री नंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार में कानून का राज है। जहां गुंडों, माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं हैं। आज घर से निकलने के बाद बहन बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं। गुंडों, बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। ताकि बहनें बिना किसी डर के घर के बाहर निकल सकें।
महिलाओं का कहना था कि मंत्री नंदी बेहद सरल और जमीन से जुड़े एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनको सभी वर्ग के लोग की कद्र है। कुछ महिलाएं तो ऐसी थीं जो मंत्री नंदी को कई सालों से राखी बांधती आ रही हैं। इस दौरान सभी महिलाएं बेहद खुश नजर आईं। उधर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी सभी महिलाओं को आश्वासन दिया कि उनको किसी तरह की समस्या नहीं होगी। वह एक भाई की तरह फर्ज निभाएंगे। तकरीबन 2 घंटे तक चले इस कार्यक्रम में शहर के अलग-अलग मोहल्लों से आई 900 बहनों ने मंत्री नंदी की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा।