प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ के एक पैर से परेशान एक असहाय मरीज कई जगहों पर इलाज कराया लेकिन ठीक नहीं हुआ। पैर की वजह से वह चल नहीं पाता था। थक हार कर वह मरीज परिवार के साथ प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल पंहुचा जहां एक डाक्टर ने उसकी परेशानी देखी और आपरेशन कर दवा कर मरीज को ठीक कर दिया। उसके परिवार के लोगों ने डाक्टर की सराहना की है।
बता दें कि प्रतापगढ़ का हरिश्चंद्र सिंह एक पैर से परेशान था उसका पैर काम नहीं कर रहा था, पैर की तकलीफ़ की वजह से वह चल नहीं पा रहा था। परिजन काफी जगह इलाज कराए लेकिन वह ठीक नहीं हुआ। अंततः परिवार के लोग उसे लेकर प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल पहुंचे। वहां के डाक्टर कमलेश सोनकर उसका इलाज शुरू किए और दवा चलाए उसके बाद आपरेशन कर हरिश्चंद्र सिंह को ठीक कर दिया। हरिश्चंद्र ठीक हो गया। उसके परिजनों ने डाक्टर का आभार व्यक्त किया और खुशी जाहिर की। वहीं मरीज ने डाक्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डाक्टर कमलेश सोनकर हमारे लिए किसी फरिश्ता और भगवान से कम नहीं हैं।