लखनऊ (राजेश सिंह)। विधानसभा में सोमवार को इलाहाबाद पश्चिम सीट के पूर्व विधायक अतीक अहमद व उनके छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ सहित 12 पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक प्रकट किया गया। गैंगस्टर से नेता बने अतीक व अशरफ की 15 अप्रैल को पुलिस अभिरक्षा में प्रयागराज में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अतीक को इलाहाबाद पश्चिम सीट से पांच बार और अशरफ को इसी सीट पर 2005 के उपचुनाव में विधायक चुना गया था। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सदन को पूर्व सदस्यों के निधन की सूचनाएं दीं।
अतीक व अशरफ के अलावा धामपुर के पूर्व विधायक सत्तार अहमद अंसारी, खेसरहा के पूर्व विधायक अमर सिंह, बरहज से विधायक रहे प्रेम प्रकाश सिंह, चरथावल से रणधीर सिंह, महरौनी के सुजान सिंह बुंदेला, सरोजनीनगर के पूर्व विधायक शारदा प्रताप शुक्ला, चिल्लूपार से छह बार विधायक निर्वाचित पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी, दातागंज के पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह, आगरा कैंट के पूर्व विधायक हरद्वार दुबे व इसौली के पूर्व विधायक अबरार अहमद के निधन पर सदन ने दो मिनट मौन धारण कर दिवंगत पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। उधर, विधान परिषद में पूर्व सदस्य सुभाष चंद्र माहेश्वरी के निधन पर शोक जताया गया। उच्च सदन के सभी सदस्यों ने मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।