मेजा , प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर प्रयागराज के अधीक्षक डॉक्टर नीरज सिंह पटेल एवं आशीष द्विवेदी ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक के प्रबंधन में किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन किया गया पहला किशोर स्वास्थ्य मंच दिनांक 15 सितंबर को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरी में मनाया गया एवं दूसरा किशोर स्वास्थ्य मंच आज दिनांक 19 सितंबर को श्रीमती धर्मशिला कन्या इंटर कॉलेज रामनगर में मनाया गया आरबीएस के टीम द्वारा कॉलेज के छात्रों का स्वास्थ्य चेक अप किया गया। आरकेएसके ब्लॉक कॉर्डिनेटर मनोज कुमार द्वारा छात्रों को स्वस्थ जीवन के बारे में जानकारी प्रदान की गई छात्राओं को पोषण व्यक्तिगत साफ सफाई व नशा वृद्धि मानसिक रोग आदि पर विस्तार पूर्वक बताया गया। छात्राओं द्वारा प्रदर्शित कला पर विजेता को पुरस्कार प्रदान किया गया। छात्राओं को सैनिटरी पैड प्रदान किया गया । किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम में डॉ ,अतिका खान, अंकित पांडे, रत्नेश राय डी एन राम ,लवकुश यादव ,आरपी सिंह एवं कालेज के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक का भरपूर सहयोग से कार्यक्रम सफलपूर्वक संपन्न हूआ।