प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के थाना मऊआइमा अन्तर्गत ग्राम सभा मऊआइमा गदाईपुर में अफसाना बानो व आमिना बानो का आरोप है कि दबंग बदरुल कमर, बेलाल अहमद, मोहम्मद उबैद, अब्दुल कमर ये सभी अतीक के गुर्गे हैं और इन गुर्गों द्वारा हमें परेशान व हमारी जमीन पर जबरन कब्जा किया जा रहा है, वहीं पीड़िता के परिवार वालों को फर्जी मुकदमा में फंसाकर जेल भेजवाने की धमकी दी जा रही है।
आरोप है कि इतना ही नहीं पीड़िता के परिवार वालों को जान से मारने की धमकियां भी दी गई, वहीं पीड़िता का पूरा परिवार डरा सहमा हुआ हैं। पीड़िता का कहना है आये दिन उक्त लोगों द्वारा घर आकर धमकाया जाता है, पीड़िता के परिवार वालों ने इसकी शिकायत मऊआइमा थाना में देकर कार्यवाई की मांग की, कोई कार्रवाई ना होने से पीड़िता ने जिला अधिकारी से शिकायत करके दबंगो के खिलाफ तहरीर देकर कारवाई की मांग की।