Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

दूसरे दिन भी सीएचसी पहुंचीं तीन छात्राएं,एक की हालत नाजुक

 सीएमओ के निर्देश पर गठित सीएचसी मेजा की स्वास्थ्य टीम सीनियर डॉक्टर समीम अख्तर,अवधेश मिश्र,अभिमन्यु पाल,वीरेंद्र यादव ने कालेज की टंकी का पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए जिले पर भेज दिया।

Svnews

मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

सोमवार को मेजा कोतवाली क्षेत्र के गेदुराही स्थित गुलाब शंकर यादव इंटर कॉलेज के लगभग तीन दर्जन छात्राएं अचानक बीमार होकर सीएचसी मेजा पहुंचे थे, जिससे अस्पताल महकमा और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया था।वहीं मंगलवार को दोपहर 3 छात्राएं इलाज के लिए सीएचसी पहुंची, जिससे एक बार फिर कुछ समय के लिए सीएचसी में अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया।बता दें कि तीनों बालिकाएं कल जी बीमार हुई थी।उनके।परिजनों ने मेजा निजी क्लीनिक में।इलाज़ कराकर घर चले गए।जहां सुबह होते ही उन्हें सांस लेने में समस्या हुई तो परिजन बच्चियों को लेकर सीएचसी पहुंच गए। 

गौरतलब है कि सोमवार को तीन दर्जन से अधिक छात्रांए घबड़ाहट, सर दर्द , सांस फूलना आदि की बीमारी से पीड़ित होकर कुछ सीएचसी मेजा पहुंचे थे और कुछ निजी अस्पताल में इलाज कराया। फिलहाल शाम तक सभी छात्रों को स्वस्थ्य बताकर घर भेज दिया गया था। सोमवार को ही स्कूल प्रबंधन ने कालेज को एक सप्ताह के लिए  बंद कर दिया था। सीएचसी के सीनियर  डॉक्टर शमीम अख्तर ने बताया कि रोशनी देवी पुत्री शिवनाथ सरोज (15) व तनु पुत्री राजबहादुर (14) सुबह और अंजली दोपहर बीमारी की अवस्था में हास्पिटल पहुंची थी, जिनमें तनु और अंजली को फस्टएड देकर घर भेज दिया गया। रोशनी की हालत में सुधार न होने पर परिजनों के कहने पर एसआरएन के।लिए रेफर कर दिया।दूसरे दिन भी बच्चियों की हालत बिगड़ने से स्कूल से संबंधित अभिभावक अपने बच्चों को लेकर भयभीत हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad