प्रयागराज (राजेश सिंह/विमल पाण्डेय)। बुधवार देर रात पंडित का पूरा-सोरांव निवासी पंजाब के पूर्व डीजीपी, एपीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आद्या प्रसाद पाण्डेय को भी चोरों ने नहीं बख्शा। पंडित का पूरा गांव में ही दो जगह चोरों ने निशाना बनाने के साथ ही पूर्व डीजीपी के घर को भी निशाना बनाते हुए उनके भतीजे उमाकांत ऊर्फ बबलू पाण्डेय के कमरे का ताला तोड़कर लगभग सवा लाख रुपए के जेवरात सहित नकदी ले उड़े। मजे की बात तो यह है कि सूचना के घंटों बाद इलाकाई पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंच खानापूर्ति कर वापस हो गई। सूचना पर शहर से फिल्ड यूनिट की टीम घटनास्थल पर पहुंची। सूचना मिलते ही एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र भी एसओजी टीम के साथ पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए लोगों से पूछताछ किया। फिलहाल घटना को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है।