प्रयागराज (राजेश सिंह)। जिला अधिवक्ता संघ के वार्षिक चुनाव का शंखनाद हो गया है। बृहस्पतिवार से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी। मतदान 27 अक्तूबर और मतगणना 28 अक्तूबर से होगी। चुनाव अधिकारी भूपेंद्र देव शुक्ला ने बताया की चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री 21 और 22 सितंबर को होगी। 23, 25 और 26 सितंबर को नामांकन होगा। नामांकन पत्रों की जांच 27 सितंबर को और नामांकन पत्रों की वापसी 29 व 30 सितंबर को की जा सकेगी। इसके अलावा प्रत्याशियों की अंतिम सूची का प्रकाशन तीन अक्तूबर को और 12 अक्तूबर को दक्षता भाषण का आयोजन किया जाएगा। मतदाताओं को मतदाता पर्ची अधिवक्ता संघ कार्यालय से 10, 11 और 12 अक्तूबर को वितरित की जाएगी।