प्रयागराज (राजेश सिंह)। एशिया के सबसे बड़े शैक्षणिक ट्रस्ट कायस्थ पाठाशाला के चुनाव में मंगलवार को राघवेंद्र नाथ सिंह ने -केपी ट्रस्ट चुनाव में ताल ठोंक दी। उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इसी के साथ अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वालों की संख्या तीन हो गई है, लेकिन माना जा रहा है कि मुकाबला आमने-सामने का होगा। सुबह 10:30 बजे राघवेंद्र नाथ सिंह ने शंकर लाल मेमोरियल हॉल में चार सेट में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में समर्थक मौजूद थे। पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने प्रस्तावक के रूप में राघवेंद्र नाथ की उम्मीदवारी का समर्थन किया। भाजपा नेता अजय श्रीवास्तव सोनू, अजय कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता बीपी श्रीवास्तव, डॉ. मुरारी वर्मा समेत कई चिकित्सक, शिक्षक और अधिवक्ताओं ने प्रस्तावक के रूप में उनका समर्थन किया। यहां पूर्व मंत्री ने विपक्ष पर हमला भी किया।
कहा कि जो लोग बहन-बेटियों का सम्मान नहीं करना जानते, वह इतने बड़े ट्रस्ट की गरिमा की रक्षा कैसे कर पाएंगे , समझा जा सकता है। राघवेंद्र नाथ सिंह इसे पहले ट्रस्ट के अध्यक्ष रह चुके हैं। इस पद पर अब तक कुल तीन नामांकन हुए हैं, लेकिन राघवेंद्र का सीधा मुकाबला डॉ. सुशील सिन्हा से होने के आसार हैं।
सुशील विपक्ष के उम्मीदवार हैं। राघवेंद्र के नामांकन के समय केपी ट्रस्ट के अध्यक्ष जितेंद्र नाथ सिंह, पवन श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ. मयंक श्रीवास्तव, आनंद मोहन, राजीव वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे। इस दौरान राघवेंद्र को समर्थकों ने फूलमाला से लाद दिया। इस प्रतिष्ठापरक चुनाव के लिए मतदान 25 दिसंबर को होगा। राघवेंद्र के नामांकन दाखिला के साथ ही केपी ट्रस्ट चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। अब मतदाताओं से संपर्क के साथ ही उन्हें अपने पक्ष में करने के लिए दोनों उम्मीदवारों के समर्थकों ने ताकत झोंक दी है।