आरोप है कि इलाज के नाम पर चिकित्सक द्वारा ली जाती है हजारों रुपए फीस
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा क्षेत्र के नेवढ़िया गांव के एक पशुपालक विजय कुमार पांडेय ने पशु चिकित्साधिकारी पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है। पशुपालक का आरोप है कि उक्त चिकित्सक द्वारा इलाज के नाम पर फीस ली जाती है। आरोप है कि पशु चिकित्साधिकारी ने पशुपालक से इलाज के नाम पर हजारों रुपये भी लिए और इलाज में लापरवाही की जिससे कि उसकी कीमती गाय की मौत हो गई। पशुपालक ने विभाग के अपर निदेशक से शिकायत कर पशु चिकित्साधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।