प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में पुलिस कमिश्नर ने यमुनानगर के बारा थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। वहीं दो उपनिरीक्षकों को भी लाइन हाजिर किया गया।
बता दें कि शनिवार को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज रमित शर्मा ने तत्काल प्रभाव से निरीक्षक विनोद कुमार को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक बारा स्थानान्तरित किया गया, निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सोनकर को प्रभारी निरीक्षक बारा से रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थानान्तरित किया गया, निरीक्षक दीपक कुमार को प्रभारी विशेष जाँच प्रकोष्ठ से रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थानान्तरित किया गया, निरीक्षक अरविन्द कुमार गौतम को रिजर्व पुलिस लाइन्स से प्रभारी विशेष जाँच प्रकोष्ठ स्थानान्तरित किया गया, उपनिरीक्षक हेमेन्द्र प्रताप सिंह को थाना कोरांव से रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थानान्तरित किया गया व उपनिरीक्षक ब्रजेश सिंह को थाना कोरांव से रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थानान्तरित किया गया है।