Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हवा में और बढ़ेगी भारत की ताकत, मोदी सरकार ने दी 12 सुखोई-30DJP जेट खरीद को हरी झंडी

 

sv news

विमान में आवश्यकता के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री शामिल होगी। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि ये भारतीय वायुसेना के सबसे आधुनिक सुखोई-30DJP विमान होंगे जो कई भारतीय हथियारों और सेंसर से लैस होंगे..

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने आज भारतीय वायु सेना के लिए 12 सुखोई-30DJP की खरीद को मंजूरी दे दी, जिसका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड  द्वारा किया जाएगा। विमान में आवश्यकता के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री शामिल होगी। विमान में आवश्यकता के अनुसार 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री शामिल होगी। रक्षा अधिकारियों ने कहा कि ये भारतीय वायुसेना के सबसे आधुनिक सुखोई-30DJP विमान होंगे जो कई भारतीय हथियारों और सेंसर से लैस होंगे।

रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने लगभग 45,000 करोड़ रुपये के नौ पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों के लिए आवश्यकता की स्वीकृति (एओएन) प्रदान की है। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि 15 सितंबर को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। ये सभी खरीद भारतीय विक्रेताओं से खरीदें (भारतीय-स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित (आईडीएमएम)/खरीदें (भारतीय) श्रेणी के तहत की जाएंगी, जिससे भारतीय रक्षा उद्योग को श्आत्मनिर्भर भारतश् के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में पर्याप्त बढ़ावा मिलेगा। 

मंत्रालय ने कहा कि डीएसी ने भारतीय नौसेना के लिए अगली पीढ़ी के सर्वेक्षण जहाजों की खरीद को भी मंजूरी दे दी है, जिससे हाइड्रोग्राफिक संचालन करने में इसकी क्षमताओं में काफी वृद्धि होगी। डीएसी ने भारतीय वायु सेना के प्रस्तावों के लिए एओएन को भी मंजूरी दे दी जिसमें संचालन के लिए सटीकता और विश्वसनीयता में सुधार के लिए डोर्नियर विमान का एवियोनिक अपग्रेडेशन शामिल था। स्वदेशी रूप से निर्मित ।स्भ् डा-प्ट हेलीकॉप्टरों के लिए एक शक्तिशाली स्वदेशी सटीक निर्देशित हथियार के रूप में ध्रुवस्त्र शॉर्ट रेंज एयर-टू-सरफेस मिसाइल की खरीद को क्।ब् द्वारा मंजूरी दे दी गई है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad