मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
विगत एक सप्ताह से मेजा मेजा तहसील के ब्लॉक परिसर स्थित जलापूर्ति मोटर खराब होने से पानी की आपूर्ति बाधित होने से हाहाकार मच गया।
मेजा बाजार के लोगों के लिए मूलभूत सुविधाओं में पेयजल अति आवश्यक की श्रेणी में है लेकिन एक सप्ताह से पम्प हाउस की मोटर खराब होने से लोग इस सुविधा से वंचित हैं। दरअसल मेजा तहसील के मेजा ब्लॉक कैम्पस स्थित पंप हाउस का मोटर पंप सेट दिन पहले खराब हो गया। इसके कारण पानी सप्लाई बंद है।उपभोक्ता रोशन मोदनवाल बताते हैं कि सप्लाई वाटर के सहारे रहनेवाले लोगों को सुबह होते ही पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।वे बताते हैं कि व्यापारियों ने इसकी शिकायत कार्यालय में की लेकिन पिछले सात दिनों से आश्वासन मिल रहा है कि मोटर की मरम्मत की जा रही है।शिकायत के बाद दो दिन एक मोटर की मरम्मत हुई लेकिन आपूर्ति बाधित ही है। बता दें कि मेजा खास 5 हजार की आबादी वाला गांव पूरी तरह से नल के सहारे रहता है।खास तौर और बाजार के व्यापारी वर्ग। उन्होंने बताया कि पम्प हाउस में स्थाई रूप से कर्मचारी की नियुक्ति न होने से समस्या बनी हुई है।प्राइवेट कर्मचारी मनमानी करते हैं,जिसके कारण आए दिन मोटर खराब रहती है।इधर,जल निगम कर्मी ने बताया कि एक मोटर खराब हो गया है, जबकि एक अन्य मोटर चालू है। उस मोटर से पानी सप्लाई जारी है। उन्होंने बताया कि स्वाभाविक है कि एक मोटर से पानी कम खींचा जा रहा है। खराब मोटर की मरम्मत का कार्य जारी है।